Bihar: तेज रफ्तार के कारण चालक ने खोया संतुलन, समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही बस पलटी; 20 से ज्यादा यात्री घायल

[ad_1]

Speeding bus going from Samastipur to Behedi overturned; More than 20 passengers injured

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में खोपरवा गाछी के पास मंगलवार को एक यात्री बस करीब 15 फुट के गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बस पर सवार करीब 20 से अधिक यात्री जख्मी हो गए। सभी घायलों को गलगल चौक, बल्लीपुर, शिवाजीनगर आदि जगहों पर निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना की सूचना पर हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर से मां भवानी नामक बस बहेड़ी जा रही थी। बस काफी स्पीड से खोपरा गाछी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया, जिस कारण बस पास के करीब 15 फुट के गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में बस पर सवार 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आईं। घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बस में ज्यादातर बहेड़ी और दरभंगा के लोग सवार थे।

घटनास्थल पर शोर होने पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला।कुछ लोग खुद ही बाहर आ गए। सभी घायलों को स्थानीय निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। चार यात्रियों की स्थिति गंभीर है। उन्हें परिवार के लोग दरभंगा लेकर निकल गए हैं। मौके पर प्रशिक्षु दरोगा राहुल कुमार दलबल के साथ जमे हुए हैं।

हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि घटना की जानकारी के साथ ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। घायलों को विभिन्न निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *