Bihar: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम; बड़े भाई की तीन साल पहले हो चुकी मौत

[ad_1]

Motihari: A speeding truck hits a young man riding a bike, he died on spot

मृतक रिपु रंजन यादव और घटनास्थल पर विरोध जताते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतीहारी में सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सावर को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना से नाराज ग्रामीण एनएच 27 को जाम कर विरोध जताने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के दीपाऊ मोड़ की है। मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी सतेंद्र यादव के रिपु रंजन यादव (22) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रिपु रंजन अपनी बाइक से कोटवा आया था। जहां से दीपाऊ पंप पर तेल लेने जा रहा था। इसी बीच पिपरा कोठी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को आता देख वह ट्रक वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए एनएच 27 को जाम कर दिया। जैसे ही इस बात की सूचना कोटवा थानाध्यक्ष को लगी, वैसे ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया और सड़क जाम खत्म कराया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

 

बताया जा रहा है कि मृतक रिपु रंजन दो भाई थे। बड़े भाई की करीब तीन वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में वह एक अकेली संतान बच गया था। अब उसकी भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, रिपु रंजन की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

 

इस मामले को लेकर कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी। फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और एनएचआई की एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को थाने ले आए। परिजनों की तरफ अभी कोई आवेदन नहीं मिला है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *