Bihar: तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत; गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

[ad_1]

Bhagalpur: speeding truck crushed elderly person riding a bicycle, died on spot; Angry people blocked road

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार बुजुर्ग नवगछिया से रोजाना केले बेचने के लिए आता था। शनिवार की सुबह भी वह केले लेकर जीरोमाइल की तरफ जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जीरोमाइल चौक के पास उसे रौंद दिया। घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। गुस्साए लोगों ने ट्रक के अगले हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर जीरोमाइल सबौर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को शांत करवाने की कोशिश कर रही है। वहीं, मृतक की पहचान नवगछिया निवासी मनोज मंडल (55) के रूप में की गई है। मृतक मनोज मंडल की पांच बेटियां और एक बेटा है।

मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा रोज की तरह केले बेचने के लिए जीरोमाइल आता था। आज भी सुबह केले बेचने के लिए जीरोमाइल जा ही रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना की जानकारी लोगों ने फोन कर परिजनों को दी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने रो-रो कर बुरा हाल है।

 

लोगों का कहना है कि आए दिन जीरोमाइल चौक के पास सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसकी वजह यही है कि नो एंट्री रोड पर ट्रकों की एंट्री होती है, जिससे यहां पर हादसा होता है। वहीं, गुस्साए लोगों ने जीरोमाइल से सबौर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और टायर जलाकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उचित मुआवजा दिया जाए, तभी शव को हटाया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस परिजनों को शांत करने में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *