[ad_1]

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
– फोटो : अमर उजालाा
विस्तार
बिहार के मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के सारों बाग निवासी राजमिस्त्री रामा मंडल उर्फ राम मंडल का संदिग्ध स्थिति में शव मिला है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में चीत्कार हो उठी। दरअसल, मृतक के परिजनों ने गुरुवार को रामा मंडल की गुमशुदगी को लेकर धरहरा थाने में आवेदन दिया था। लेकिन देर रात को कोतवाली थाना पुलिस ने राजमिस्त्री का शव बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि राजमिस्त्री रामा मंडल ने बुधवार को गांव से मकान की ढलाई करने के बाद मजदूरों का भुगतान किया। इसके बाद दोस्त का फोन आने के बाद वह मुंगेर के लिए निकल गया। गुरुवार की दोपहर तक जब रामा मंडल घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। इसके बाद धरहरा थाने में गुरुवार को उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।
वहीं, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को देर रात्रि सूचना मिली कि सड़क किनारे एक युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर पर दी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की टीम घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी परिजन को दे दी गई है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कोतवाली थाना से अज्ञात शव रखे जाने की तस्वीर जब वायरल होने लगी तो शव की पहचान रामा मंडल के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो रामा मंडल के पास मोबाइल भी था।
[ad_2]
Source link