Bihar: दोस्त की शादी से लौट रहे 2 युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, दो थाने एक-दूसरे के क्षेत्र का बता रहे मामला

[ad_1]

Miscreants shot two youths returning from friend's wedding in Vaishali

गोली लगने से घायल हुए दोनों युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढ़िया पुल के पास लूटपाट के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों दोस्त घायल हो गए। दोनों युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे गोढ़िया पुल के पास घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने बाइक से आ रहे दो युवकों को रोका, फिर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की थी। जब दोनों भागने लगे तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। बदमाशों ने कुल चार गोलियां चलाई थीं।

बताया जा रहा है कि उनमें से दो गोलियां जेब में रखे मोबाइल से टकरा गईं, जिसके कारण मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक गोली एक युवक के दाहिने हाथ में लगी तो दूसरे के दाहिने पैर में। दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक खतरे से बाहर बताए गए हैं।

घायल युवकों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज गांव निवासी रंजीत पासवान के बेटे पुतरु राजन कुमार (20) और राधे पासवान के बेटे आलोक कुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दोस्त की शादी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में बारात में गए थे। जब वहां से लौट रहे थे, उसी दौरान लूटपाट के वक्त बदमाशों ने फायरिंग की थी। घटनास्थल दो थानों भगवानपुर और गरौल थाना का सीमा स्थल बताया गया है। इसलिए घटना को लेकर दोनों थाने अपना पल्ला एक-दूसरे पर झाड़ रहे हैं।

भगवानपुर थाना प्रभारी ललन सिंह ने कहा कि घटना मेरे क्षेत्र की नहीं है। जबकि गरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि कुछ वैसी सूचना नहीं मिली है। गोली लगने से घायल हुए युवकों ने किसी थाने की पुलिस को सूचना नहीं दी है। लेकिन गरौल पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *