[ad_1]

परीक्षा केंद्र पर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीवान में परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल परीक्षार्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था। जांच के दौरान आरोपी फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा के तीसरे दिन खगड़िया के एक परीक्षा केंद्र से पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया था। पांचों आरोपी नाबालिग थे और पांच हजार रुपये के बदले दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र के माधव नगर अंतर्गत महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक के सोशल साइंस पेपर की परीक्षा चल रही थी। उसमें जांच के दरम्यान एक मुन्ना भाई (फर्जी परीक्षार्थी) को पकड़ लिया गया, जो दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया आरोपी सिसवन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जो असली परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था।
दरअसल, पकड़ा गया आरोपी और असली परीक्षार्थी दोनों गहरे दोस्त हैं। आरोपी अपने दोस्त को पास कराने के लिए उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। लेकिन जांच के दौरान पकड़ा गया। जांच के दौरान केंद्र अधीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बुलाकर दोनों को हवाले कर दिया।
वहीं, इस मामले को लेकर महादेवा थाना प्रभारी कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि उचित कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link