Bihar: दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर, ईंटों से पटी छतें; दो घायल, शांति बहाल करने पहुंची पुलिस, जानें मामला

[ad_1]

Fierce stone pelting between two sides in Nalanda; Two injured, police arrived to restore peace

गांव में शांति बहाली के लिए कैंप करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के नालंदा में मंगलवार को एक ही गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर रोड़े-पत्थर चले। कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। दोनों पक्ष से पत्थरबाजी में एक-एक लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, पत्थरबाजी के कारण कुछ घरों की छतें ईंटों के टुकड़ों से पट गईं। यह मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाड़ापर गांव का है। पत्थरबाजी अनित यादव और धनराज यादव के बीच हुई है।

अनित यादव का कहना है कि बच्चों के बीच सोमवार की शाम मामूली विवाद हुआ था। उसी खुन्नस में गुहार बुलाकर धनराज यादव और उसके सहयोगियों ने मंगलवार को कहासुनी के बाद पत्थरबाजी कर दी। उसके कारण सभी लोग घर के अंदर छिप गए। वहीं, उनके भाई के घर में घुसकर टीवी, स्टार्टर समेत अन्य सामानों को भी तोड़ दिया।

पत्थरबाजी के बाद छत पर पड़े ईंट के टुकड़े

वहीं, धनराज यादव के परिजनों ने बताया कि अनित यादव अवैध रूप से बालू का कारोबार करता है। पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ चुकी है। वह उन लोगों पर आरोप लगाता है कि उन्हीं लोगों के द्वारा मुखबिरी कर उसके ट्रैक्टर को पकड़वाया जा रहा है। मंगलवार को अचानक अनित यादव और उसके सहयोगियों ने छत पर चढ़ कर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। उसके कारण एक युवती जख्मी हो गई। धनराज यादव का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में अनित यादव और उसके सहयोगियों ने उन लोगों के घरों पर पत्थरबाजी की है।

पत्थरबाजी में घायल हुई युवती और उसके परिजन

दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। मौके से लावारिस हालत में दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने लाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर शांति बहाल करने के प्रयास में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *