Bihar: दो साल में 10,598 यूनिट ब्लड से 7376 लोगों की जिंदगी बची; सीनियर आईएएस बोले- रक्तदान एक अद्वितीय कदम

[ad_1]

Bihar: People's lives saved by donating blood; Senior IAS said – Blood donation is a unique step

मानवता की सेवा में रक्तदान एक अद्वितीय कदम है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मां ब्लड सेंटर के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरियापुर पटना स्थित ब्लड सेंटर परिसर में किया गया। इस मौके पर विगत दो वर्षों में निरंतर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों, रक्त वीरांगनाओं के साथ साथ ब्लड सेंटर के संचालन में अभिन्न योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया। मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार द्वारा बताया कि इन दो वर्षों में ब्लड सेंटर द्वारा 7959 रक्तदाताओं के सहयोग से कुल 10,598 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया। कुल 7,376 लाभार्थियों तक इस रक्त को पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि मानवता की सेवा के इस मुहीम में राज्य सरकार के सहयोग के बिना ऐसा करना संभव नहीं था।

मानवता की सेवा में रक्तदान एक अद्वितीय कदम

औषधि नियंत्रक उदय शंकर ने कहा कि मां ब्लड सैंटर की व्यवस्था देखने के बाद में अभिभूत हूं और यह सुनिश्चित करूंगा कि अन्य ब्लड सेंटर भी इसी प्रकार सुव्यवस्थित हो। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि मानवता की सेवा में रक्तदान एक अद्वितीय कदम है और मैं इस कार्य की तहे दिल से सराहना करता हूं।

रक्तदान के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आ रहा

कृषि एवं परिवहन विभाग, सचिव, संजय कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बतौर जिला पदाधिकारी पटना मैंने कई अवसरों पर रक्त की कमी एवं इससे होने वाली परेशानियों को करीब से देखा और रक्तदान करने को प्रेरित करने के लिए अथक प्रयास किया। मुझे प्रसन्नता है कि रक्तदान के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

कार्यों के साथ मेरा जुड़ाव इसके स्थापना के पूर्व से रहा है

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मां ब्लड सेंटर के कार्यों के साथ मेरा जुड़ाव इसके स्थापना के पूर्व से रहा है। मैं उनके इस पहल का मार्गदर्शक कम और सहभागी अधिक रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मानवता की सेवा का उनका यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *