Bihar: धनबाद-चन्द्रपुरा के बीच पुनर्बहाल होगी पैसेंजर ट्रेन, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

[ad_1]

Passenger train will be restored between Dhanbad-Chandrapura, Barauni-Gondia Express will run on changed route

रेलगाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 10 जनवरी से धनबाद और चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 03332/03331 धनबाद-चन्द्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल के परिचालन को पुनर्बहाल किया जा रहा है। यह स्पेशल रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जाएगी।

 

10 जनवरी से गाड़ी सं. 03331 चन्द्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल चन्द्रपुरा से 07.10 बजे खुलकर 09.40 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 03332 धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर स्पेशल धनबाद से 17.05 बजे खुलकर 19.45 बजे चन्द्रपुरा पहुंचेगी।

 

अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़, सिजुआ, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड, जमुनियाटांड और देवनगर स्टेशन/हाल्टों पर रुकेगी। 

 

परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर जं. पर एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा, जिसका विवरण निम्नानुसार है-

  • 1. आठ से 14 जनवरी तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलाई की जाएगी। 
  • 2. नौ से 15 जनवरी तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *