Bihar: धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई आयोजित; सांसदों ने रखे रेल के सर्वांगीण विकास के लिए सुझाव

[ad_1]

Dhanbad Division Parliamentary Committee meeting, MPs put suggestions for overall development of railways

संसदीय बैठक में मौजूद सांसदगण तथा सांसदों के प्रतिनिधिगण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के धनबाद में शुक्रवार 19 जनवरी को ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता धनबाद के माननीय सांसद पशुपति नाथ सिंह द्वारा की गई। सभी माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे और रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय और मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि तथा उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिए। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया। साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

        

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने माननीय सांसदगण और माननीय सांसदों के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनबाद मंडल माल लदान और इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल द्वारा पिछले दिनों यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं, जिनमें छह स्टेशनों पर एफओबी, चार स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड तथा 11 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। रांची और पटना के मध्य विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है।

साथ ही धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन और न्यू गिरिडीह से रांची के लिए इंटरसिटी का परिचालन प्रारंभ किया गया। दैनिक रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है। ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत धनबाद मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉल तथा 15 स्टेशनों पर ट्रॉली उपलब्ध कराए गए हैं। इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा। वहीं, दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 

महाप्रबंधक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होंगे। आज की इस बैठक में चतरा के माननीय सांसद सुनील कुमार सिंह, पलामू के माननीय सांसद विष्णु दयाल राम और गिरिडीह के माननीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे।

इनके अलावा माननीया शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि नागेंद्र महतो, माननीय सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, माननीय सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि प्रीतम साहू, माननीय सांसद अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, माननीय सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि कृष्णा गौतम, माननीय सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, माननीय सांसद महुआ मांझी के प्रतिनिधि लखी सोरेन, माननीय सांसद समीर उरांव के प्रतिनिधि अरूण कुमार जोशी, माननीय सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह और माननीय सांसद आदित्य प्रसाद के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *