Bihar: ‘नई NDA सरकार से उम्मीद थी कि लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होगा, लेकिन…’; घर के बाहर फायरिंग पर पूर्व मेयर बोले

[ad_1]

Firing in front of BJP MLA Kundan Singh's house, former mayor Upendra Prasad Singh on Bihar law and order

पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग की। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन सिंह के घर के सामने की गई। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदहा स्थित कुंदन सिंह के आवास के सामने की है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

विधायक कुंदन सिंह के पिता सह बेगूसराय के पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब बिहार में सत्ता का परिवर्तन हुआ और एनडीए की सरकार बनी तो उम्मीद की जा रही थी कि अब लॉ एंड ऑर्डर में सुधार होगा। लेकिन जिस तरह से बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हैं और लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे सरकार पर गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो हाल के दिनों में बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर, हत्या और अब सड़कों पर गोलीबारी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है।

 

पूर्व मेयर सिंह ने कहा कि बेगूसराय में भू माफिया, बालू माफिया और अन्य तरह के अपराधी सक्रिय हैं, जिन पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसलिए एनडीए सरकार को लॉ इन ऑर्डर में सुधार के लिए गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

वहीं, बेगूसराय के विधायक कुंदन सिंह से जब मोबाइल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए घटना को सत्य बताया। उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने के लिए ही अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। आज उन्होंने विधानसभा में भी सवाल उठाने की बात कही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *