[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में नहाने के दौरान एक छात्र नदी की तेज धार में बह कर लापता हो गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा काफी खोजने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। लपाता छात्र की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव निवासी मनीर अंसारी के बेटे अफजल अंसारी (17) के रूप में की गई है। घटना जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव स्थित पंडई नदी की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर अफजल पंडई नदी में नहाने के दौरान अचानक गायब हो गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन अफजल अंसारी का कहीं पता नहीं चल सका। अफजल नौवीं कक्षा का छात्र है। वहीं, अफजल के साथ नदी में नहा रहे सलमान हवारी, फिरियात अंसारी, महफूज अंसारी और साजिद अंसारी ने बताया कि सभी दोस्त मंगलवार दोपहर पंडई नदी में नहा रहे थे। इसी बीच अफजल अंसारी नदी की तेज धार में बह गया। साजिद अंसारी ने उसे ढूंढ़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
इधर, ग्रामीणों की सूचना पर गौनाहा थाने के एएसआई महेश गौड़, अंचल अमीन मंजय लाल यादव और राजस्व कर्मचारी इम्तियाज अंसारी नदी के किनारे कैंप किए हुए हैं। सीओ अमित कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को खबर दी गई है। पहुंचते ही नदी में उसकी तलाश की जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है।
[ad_2]
Source link