[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में नदी में मछली का शिकार देख रहे एक बालक का पैर फिसला और नदी के तेज धार में बहकर गायब हो गया है। मछली पकड़ रहे लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह पानी की तेज धार में बहकर कहां चला गया, कुछ पता ही नहीं चल पाया। मामला जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा बलथर मुख्य पथ में नौखनिया नदी के बजरुआ पुल के पास की है। वहीं, नदी की धार बहे बालक की पहचान नकछेद बहुअरवा गांव निवासी रवि शाह के बेटे लक्की कुमार (8) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, गांव के ही कुछ मछुआरे नौखनिया नदी में मछली पकड़ रहे थे। वहीं, पर खड़े होकर लक्की कुमार मछिलयों का शिकार देख रहा था। नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से पानी की रफ्तार बढ़ गई है। मछली पकड़ते देखने के दौरान अचानक लक्की कुमार का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह नदी की तेज धार में बह गया। मछुआरों ने भी उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन वह तेज धार में बहकर कहीं और चला गया, जिससे उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, मछुआरों के हो हल्ला पर आसपास के लोग आए और खोजबीन शुरू की। साथ ही घटना की सूचना पुरुषोत्तमपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। वहीं, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लक्की कुमार को ढूंढने की कोशिश कर रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद से लक्की कुमार की मां पूनम देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लक्की कुमार तीन भाई है जो अपने तीनों भाइयों में सबसे बड़ा है। वहीं, सूचना पाकर सीओ कुमार राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। प्रशासन शव को ढूंढने में लगातार प्रयासरत है।
[ad_2]
Source link