[ad_1]

अस्पताल में भर्ती घायल हीरा सदा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई, जिसमें हीरा सदा नामक शख्स को गोली लग गई है। इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही पतोर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को तीन राउंड गोली चलने की बात बताई। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए, उसके बाद मामले की जांच में जुट गई है।
चश्मदीदों ने बताया कि नशाखोरी के व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर यह घटना दो पक्षों के बीच हुई है। भीखन सदा ने बताया कि चार दोस्त हम लोग बैठे हुए थे, जिनमें लखन सदा, राजा सदा, हीरा सदा। सभी बातचीत कर रहे थे। तभी लाठी-डंडे लेकर छोटू सिंह और अरुण मंडल पहुंचा, फिर गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल निकाल कर हम लोगों पर तान दी। उसके बाद हम लोग भागे, लेकिन तब तक फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में हीरा सदा को गोली लग गई और वह घायल हो कर गिर गया, जिसके बाद हो-हल्ला होने पर दोनों आरोपी भाग गए।
वहीं, सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि गोलीबारी मामले में अभी कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन ग्रामीणों के बयान पर नशा करने को लेकर कुछ नशेड़ी युवकों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। घायल का बयान दर्ज कर जल्द दो युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिन पर गोली चलाने का आरोप है। वहीं, पुलिस को दो खोखे मिले हैं। गांव में स्थिति सामान्य है।
[ad_2]
Source link