Bihar: नाबालिग दिव्यांग ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, गंभीर हालत में SKMCH में भर्ती; जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Muzaffarpur News: Minor disabled person raped innocent girl, admitted to SKMCH in critical condition

मासूम बच्ची से दिव्यांग किशोर ने किया दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिव्यांग (मूक) किशोर द्वारा एक मासूम बच्ची से दरिंदगी किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, 12 साल के दिव्यांग ने बच्ची के साथ गलत काम किया है। इस घटना के बाद आरोपी दिव्यांग किशोर घर से फरार बताया जा रहा है। हालांकि पीड़िता के परिजन के द्वारा इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं करवाई गई है। यह घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मिलने के परिजन बच्ची को इलाज के लिए CHC में ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले में परिजन ने बताया कि देर शाम को पड़ोस का एक लड़का जो गूंगा है, बहला-फुसलाकर कर बच्ची को गांव से दूर खेत में ले गया। फिर उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद गांव की एक महिला ने इस मामले में जानकारी परिजन को दी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने बच्ची को इलाज के लिए CHC में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए SKMCH में भेजा गया है। हालांकि बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

वहीं, इस मामले में साहेबगंज थाने के एसएचओ सिकंदर कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी दिव्यांग किशोर की तलाश की जा रही है। अभी परिजन की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। एसकेएमसीएच में बच्ची का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच के ओपी डेरा फर्द बयान दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *