Bihar: नालंदा में झोपड़ी हटाने को लेकर भड़का विवाद, जमकर चले पत्थर; दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कराई एफआईआर

[ad_1]

Nalanda: Controversy broke out over removal of hut, stones were thrown fiercely; Both parties sued each other

दो पक्षों ने आपस में की मारपीट और पत्थरबाजी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह में रविवार के दिन एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी भी हुई। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की यह घटना हैदरगंज कड़ाह निवासी मुश्ताक शाह और रुस्तम शाह के बीच हुई है।

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा सिलाव थाना क्षेत्र में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में एक पक्ष के रुस्तम शाह की पत्नी बुनी खातून द्वारा मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें पड़ोसी मुश्ताक शाह के बेटे मुमताज खान और दर्जन भर अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *