[ad_1]

सीतामढ़ी के निजी स्कूल के छात्रावास से गायब हुई छात्राओं की तलाश जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी के निजी स्कूल से गायब छात्राओं का आठ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब छात्राओं के छात्रावास से मिली कॉपी के जरिए उन्हें ढूंढ़ने में लगी हुई हैं। दरअसल, परिहार प्रखंड के मुझौलिया बाजार स्थित आनंद मार्गी प्राइमरी स्कूल के छात्रावास से चार छात्राएं एकसाथ गायब हो गई थी, जिनकी स्कूल प्रबंधन द्वारा काफी खोजबीन की गई। अब जिले की एसआईटी टीम तलाश कर रही है।
छात्राओं की कॉपी से मिले कुछ सुराग
जांच टीम को छात्रावास की तलाशी के दौरान गायब हुई छात्राओं की कॉपी से कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उसके आधार पर पुलिस टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। हालांकि, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का मानना है कि जांच टीम के हाथ लगे सुराग से जल्द ही छात्राओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
इधर, सदर एसडीपीओ रामकृष्णा के नेतृत्व में बनी तीन थानों की एसआईटी टीम को अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच की जिम्मेदारी दी गई है। एसआईटी में शामिल परिहार थानाध्यक्ष अमिता सिंह, बेला थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा और सोनबरसा थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह की टीम ने छात्राओं की बरामदगी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी की। इस दौरान पुलिस की एक टीम ने गायब हुई बैरनगिया की छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की।
जमेशदपुर पुलिस से ली जा रही मदद
वहीं, जांच टीम परिहार से बस में सीतामढ़ी के चकमहिला बस स्टैंड आने की सूचना पर भी कार्रवाई कर रही है। टीम ने चकमहिला बस स्टैंड से चारों छात्रा कहां और कैसे गईं, इसका पता लगाने में जुटी है। इस दौरान पुलिस टीम चकमहिला बस स्टैंड और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जमेशदपुर पुलिस से संपर्क कर उनकी मदद ले रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआईटी की एक टीम जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस ने सुरागों को रखा गोपनीय
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गायब चारों छात्रा की बरामदगी के लिए गठित एसआईटी लगातार काम कर रही है। छात्रावास की जांच के दौरान छात्राओं की कॉपी में कुछ लिखा मिला है। उसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, छात्राओं की कॉपी में क्या लिखा है, इसको पुलिस ने गोपनीय रखा है।
[ad_2]
Source link