[ad_1]

सीतामढ़ी में लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश और जिले में भी हुई बारिश से सीतामढ़ी जिले की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई नदियों के जलस्तर लाल निशान के करीब हैं। गुरुवार की शाम सुरसंड प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र श्रीखंडी भिठ्ठा गांव से होकर बहने वाली रातो नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई। नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से श्रीखंडी भिठ्ठा गांव के वार्ड संख्या पांच में बाढ़ के पानी के घुसने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
साथ ही प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र श्रीखंडी भिठ्ठा पूर्वी, श्रीखंडी भिठ्ठा पश्चिमी, डाढ़ाबाड़ी व दिवारी मतौना पंचायत के दर्जनों गांव के सरेह में फैल रहा है। इससे धान के लगाए गए बिचड़ों के बर्बाद होने का भय किसानों को सताने लगा है। इधर, श्रीखंडी भिठ्ठा गांव के वार्ड संख्या पांच के बाशिंदों ने अपने मवेशी और परिजनों के लिए गांव में ही ऊंचे स्थानों की तलाश शुरु कर दी है।
इसके अलावा बैरगनिया की लालबकैया नदी, सोनाखान में बागमती पुपरी सुंदर पर की अधवारा नदी समेत अन्य जगहों के नदियों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से कई जगह नदियों का जलस्तर लाल निशान के करीब पहुंच रहा है। हालांकि, गुरुवार की शाम के बाद जिले में अभी तक बारिश नहीं हुई है। कुछ जगह पर छिटपुट बारिश हुई है। आसमान में काले बादल लगे हुए हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अधिक बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। इधर, बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, जिले से बहने वाली बागमती नदी का जलस्तर में ढ़ेंग में 70.73, सोनाखान में 69.13, डूबा धार में 60.91, चंदौली में 58.45 और कटौझा में 54.50 मीटर पर बह रही है। वहीं, सोनबरसा में झीम नदी 79.04, सुंदरपुर में अधवारा नदी 58.30, पुपरी में अधवारा नदी 51.12 मीटर पर बह रही है। लालबकैया नदी 71.30 मीटर पर बह रही है जो खतरे के निशान से करीब 18 सेमी ऊपर है।
[ad_2]
Source link