[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : social media
विस्तार
पटना सिटी में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। यह घटना मेहंदी गंज इलाके की है।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि महेशपुर मोहल्ले में शशि भूषण कुमार और विष्णु कुमार अपने घर के पास बैठे थे। इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधी वहां पहुंचे। दोनों कुछ समझ पाती इसी बीच अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। इसमें शशि भूषण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विष्णु कुमार की हालत गंभीर है।
विष्णु की हत्या करने आए थे अपराधी
पुलिस के अनुसार, शशि भूषण कुमार (45 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था। वहीं विष्णु कुमार (30 वर्ष) एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। उस पर पटना के अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस की मानें तो अपराधियों ने हत्या की नियत से विष्णु कुमार पर गोलबारी की। लेकिन, उसके बगल में बैठे शशि भूषण कुमार को भी गोली लग गई। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश की जा रही है। पटना सिटी कई जगह घेराबंदी की गई है अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की
इधर, शशिभूषण की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अपराधियों ने शशिभूषण की हत्या क्यों कर दी, यह समझ में नहीं आ रहा। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।
[ad_2]
Source link