Bihar: ‘पति ने रील बनाने से किया मना, नाराज पत्नी ने मायकेवालों के साथ मिलकर की हत्या’; पुलिस केस में उलझी

[ad_1]

Bihar Crime: Husband refused to make reels, angry wife along with her parents murdered him in Begusarai

मृतक महेश्वर राय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में ससुराल आए युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है। मृतक की पहचान महेश्वर राय के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महेश्वर राय की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदी थी। महेश्वर लगातार इस बात के लिए अपनी पत्नी को मना करता था। इसी से आक्रोशित होकर ससुराल वालों के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर महेश्वर राय की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, तकरीबन सात वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी महेश्वर राय की शादी बेगूसराय जिले के फफौत निवासी रानी देवी से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन पिछले तीन-चार साल से उनकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई जो कि महेश्वर राय को पसंद नहीं था।

बताया जा रहा है कि बीती रात भी इस बात से मना करने से नाराज हुई पत्नी के कहने पर ससुराल वालों ने महेश्वर की हत्या कर दी और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को नहीं दी। लेकिन किसी तरह से मृतक के कोलकाता में रहने वाले भाई को घटना की सूचना मिली। उसके बाद उसने गांव वालों को इसकी खबर दी। जब गांव वाले फफौत पहुंचे तो वहां महेश्वर राय का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ।

वहीं, मृतक के पिता राम प्रवेश राय ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि महेश्वर राय की मौत हो गई। आनन-फानन में पूरा परिवार मृतक के ससुराल पहुंचा, जहां उसे मृत अवस्था में पाया। राम प्रवेश ने बताया कि इसके बाद घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

वहीं, इस मामले पुलिस आरोपी पत्नी और साली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महेश्वर राय कोलकाता में रहकर मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *