Bihar: पत्नी ने प्रेमी से की शादी तो शाहरुख स्टाइल में पति बोला- जा जी ले अपनी जिंदगी, पढ़ें अनोखी प्रेम कहानी

[ad_1]

Bhagalpur: When mother of a child married her lover, husband said in Shahrukh style- go live your life

मंदिर में शादी के दौरान बच्चे के साथ प्रेमी जोड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के भागलपुर जिले से हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक बच्चे की मां ने पति की रजामंदी से प्रेमी से शादी रचा ली। यह मामला घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय का है। दरअसल, एक बच्चे की मां को गांव के ही एक युवक से इश्क हो गया। फिर दोनों छिप-छिप कर मिलने लगे। इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब विवाहिता ने परदेश में रह रहे पति को फोन कर प्रेमी से शादी करने की बात कही। इस पर पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा ‘जा जी ले अपनी जिंदगी’।

जानकारी के मुताबिक, घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय स्थित मायके में रह रही एक बच्चे की मां नीतू कुमारी को गांव के ही एक युवक श्यामलाल से प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। नीतू ने इसकी जानकारी अपने पति को दी। वहीं, उसके पति ने भी फोन पर सुखमय जीवन जीने का आशीर्वाद दे दिया।

इसके बाद प्रेमी श्यामलाल ने घूम-घूम कर गांव वालों को बाराती बन शाहपुर शिव मंदिर पहुंचने का आग्रह किया। इसके बाद शाहपुर शिव मंदिर परिसर में शादी में शामिल होने के लिए बारातियों की भीड़ जुट गई। शादी के दौरान पक्कीसराय मुखिया के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं, रविवार देर रात शिव मंदिर में मुखिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ कराई गई।

 

वहीं, विवाहिता नीतू ने बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। किसी का कोई भी दबाव नहीं है। वहीं, प्रेमी से पति बने श्यामलाल ने कहा कि हम लोग पिछले दो वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। जिएंगे तो इन्हीं के साथ और मरेंगे तो इन्हीं के साथ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *