[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में 17 मार्च की शाम को पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। दीपनगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी रागिनी के साथ राजगीर से लौट रहे थे।
पुलिस ने सात दिनों के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया है। साथ ही घटना में शामिल चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागिनी विश्वकर्मा उर्फ निक्की, रहुई थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद का बेटा शशांक कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी समीर कुमार का बेटा साहिल कुमार और सुनील कुमार का बेटा दीपक कुमार शामिल हैं।
डीएसपी नूरुल हक ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 17 मार्च को हुई गोलीबारी की घटना के बाद दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागिनी विश्वकर्मा के फर्द बयान के आधार पर दीपनगर थाने में कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था। उसके बाद वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से जांच शुरू की गई। घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार तथा बाइक बरामद कर ली गई है।
पत्रकार दीपक विश्वकर्मा ने इलाज के बाद अपनी पत्नी पर आरोप लगाया। जांच के दौरान दीपक विश्वकर्मा की पत्नी के खिलाफ साक्ष्य पाए गए। पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि शशांक और साहिल बाइक से पीछा कर गोली मारकर फरार हो गया। दीपक इस घटना में उन लोगों की मदद कर रहा था। शशांक का दीपक विश्वकर्मा की पत्नी के साथ पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
छापेमारी में दीपनगर थाना की टीम और डीआईयु की टीम शामिल रही। घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, बाइक, तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है।
[ad_2]
Source link