Bihar : पप्पू यादव की मजिस्ट्रेट को धमकी- दुश्मनी 26 के बाद दिखेगा…हिम्मत नहीं कीजिएगा इधर आने की; केस दर्ज

[ad_1]

Bihar News : Model code of conduct case against pappu yadav purnea lok sabha election 2024 for threat

पप्पू यादव चुनावी भीड़ के साथ।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव पर इस बार अधिकारियों को धमकाने का आरोप है, जिसकों लेकर  निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के खिलाफ आर्दश आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामला कांड संख्या 256/ 2024 के तहत केहाट थाना में दर्ज किया गया है।

पप्पू यादव पर धमकी देने का आरोप 

पूर्णिया पूर्व सीओ सह दंडाधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने अर्जुन भवन स्थित निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में प्रचार वाहन (DJ गाड़ी)को जब्त करने पहुंचे थे। पदाधिकारी का आरोप है कि उन्हें पप्पू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि आप दोबारा इस रोड पर आने की फिर से हिम्मत नहीं कीजिएगा और बोरिया-बिस्तर लेकर तैयार रहिएगा। गाड़ी घर में लगी हुई है और उसमें झंडा लगेगा। गाड़ी सड़क पर तो चल नहीं रही है। हम मोदी, नीतीश- लालू नहीं हैं, समझ जाइए। पप्पू यादव ने कहा कि दुश्मनी 26 अप्रैल के बाद दिखेगी। अभी यहां से चले जाइए।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *