Bihar: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप; सास-ससुर और पति फरार

[ad_1]

Jehanabad: Fed up with family feud, woman commits suicide, accuses in-laws of murder

घोषी थाना, जहानाबाद
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बिहार के जहानाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। वहीं, मौके से सास-ससुर और पति फरार हो गए। यह घटना घोषी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली गई। हालांकि मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बिरजू चौधरी ने अपनी बहन शमिला देवी की शादी घोषी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी निवासी परमेश्वर चौधरी के बेटे राजू चौधरी से लगभग दो साल पहले हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी के बाद से पति-पत्नी और सास-ससुर ठीक-ठाक से रह रहे थे।

मृतका के भाई बिरजू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात मेरे बहनोई ने मोबाइल से फोन कर हम लोगों को सूचना दी कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली है। बिरजू ने बताया कि जब हम लोग अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव एक कमरे में रखा हुआ है। मेरी बहन के सास-ससुर और पति घर छोड़कर फरार हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि मेरी बहन की उन लोगों ने हत्या कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी बहन के गले पर निशान हैं, जिससे लग रहा है कि मेरी बहन ने आत्महत्या की है। मेरी बहन के ससुराल वालों ने उसे तंग तबाह किया, जिसके कारण मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है।

वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास के लोग इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने जानबूझकर मेरी बहन की हत्या की है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *