Bihar : पाल होटल के मालिक को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती; व्यवसायी वर्ग में दहशत

[ad_1]

Bihar: Criminals shot the owner of Pal Hotel, condition critical; Dashed in the business class

पाल होटल के मालिक चंदन दूबे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गया में पाल होटल के मालिक चंदन दूबे को अपराधियों ने गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। मगध मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया-बोधगया रोड स्थित 3 नंबर गेट के पास की है। चंदन दूबे रविवार देर बोधगया से रात होटल से घर लौट रहे थे, अचानक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली चंदन दूबे को लगी। गोली लगते ही चंदन दूबे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें मृत समझ अपराधी वहां से फरार हो गए। 

बोधगया से घर लौट रहे थे

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और चंदन दूबे को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, देर रात घर लौट रहे होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमला हुआ। अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। परिजनों का कहना है कि चंदन दूबे की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है फिर भी किसने और क्यों उन्हें गोली मारी यह जांच का विषय है। पुलिस अपराधी को जल्द से जल्द पकड़े।

गया के व्यसायियों में दहशत 

घटना के बाद गया के व्यवसायी वर्ग में दहशत है। उनका कहना है कि हाल के दिनों पर अपराधी लगातार व्यवसायी वर्ग पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। बैंक में कैश जमाकर करने जाने पर भी डर बना रहता कि कब अपराधी हथियार के बल पर कैश लूट लें। पुलिस हमलोगों को सुरक्षा प्रदान करें और ऐसे क्राइम कंट्रोल करे। होटल संचाल चंदन दूबे का गया स्टेशन रोड स्थित पाल गेस्ट हाउस चलाते हैं। घर लौटते समय अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। स घटना के बाद गया के व्यवसायी वर्ग सहमे हुए हैं। पुलिस से अपील है वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों की गिरफ्तारी करे। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *