[ad_1]

वर्चुअल उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास और उद्यमिता के साथ औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सीयूएसबी परिसर में मौजूद रहे। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की देखरेख में विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित की गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागों के अध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।
शिलान्यास समारोह की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी और यूनिवर्सिटी हॉस्टल की कंप्यूटर प्रयोगशाला में भी की गई। समारोह के बाद कुलपति ने सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि यह विश्वविद्यालय मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित है और यह नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं इस विश्वविद्यालय से इसकी स्थापना के दिनों से जुड़ा हुआ हूं। मुझे पूरी आशा है कि यह आने वाले दिनों में देश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तुत कियाl वहीं, सभा को संबोधन करते हुए कुलपति ने कहा कि चार भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी को करीब 100 करोड़ (9,994,98,186) रुपये का अनुदान दिया गया है। तीसरे चरण के तहत, चार स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के लिए रु. 2,716,69,723, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के लिए रु. 2,938,04,972, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट के लिए रु. 2,365,92,549 और स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के लिए रु. 1,974,30,941 का अनुदान मिला है। सीयूएसबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए अनुदान दिया गया है। वहीं, भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

वर्तमान में विश्वविद्यालय में तीन स्कूल भवन संचालित हैं, जिनमें स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज- बिल्डिंग (आर्यभट्ट भवन), स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड पॉलिसी- बिल्डिंग (चाणक्य भवन) और स्कूल ऑफ एजुकेशन- बिल्डिंग (मालवीय भवन) शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में विवेकानंद व्याख्यान भवन, प्रशासनिक भवन, संघाराम अतिथि गृह, मधुवन कैफेटेरिया, ओपन जिम्नेजियम, बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल, मिल्खा सिंह खेल परिसर विश्वविद्यालय को और ज्यादा भव्य स्वरूप प्रदान करता है। विश्वविद्यालय का 300 एकड़ में फैला हरा भरा परिसर अकादमिक गतिविधियों को शांत वातावरण में सुचारु रूप से चलाने के साथ-साथ इसे मनमोहक बनाता है।
[ad_2]
Source link