Bihar: ‘पुलिस ईमानदारी से करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन’, दीक्षांत समारोह में बोले DGP भट्टी

[ad_1]

Bihar DGP IS Bhatti speaks at the convocation ceremony of the 65th batch of trainee DSPs

बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी समारोह में भाग लेते।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार पुलिस अकादमी में शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी के 65वीं बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद है। अगर ये नहीं है तो बाकी सारी चीजे बेमानी है। 

बिहार के डीजीपी ने कहा कि आप कानून के रखवाले हैं और आम नागरिक के लिए अप्रक्षक है उसके लिए सबसे पहले जो आपकी सत्य निष्ठा है। वह उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। इसके बाद अनुशासन जैसे आपने परेड के माध्यम से या प्रशिक्षण में सीखा होगा। उसके बाद मेहनत आती है। पुलिस की लगातार 24 घंटे की नौकरी है। आप में वह क्षमता होनी चाहिए कि आप कठिन परिश्रम कर सके। इसके साथ-साथ यह सब करने के लिए बुनियाद है कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है।

उन्होंने कहा कि आपको तीन बातों पर विशेष ध्यान देना है न्याय, आप न्याय के प्रतीक है। दूसरा लोगों में सुरक्षा की भावना और उसको मजबूत करना यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही तीसरी जिम्मेदारी हमेशा जनसेवा के भाव से काम करना है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पुलिस पदाधिकारी की कमी को आज कुछ हद तक कम किया गया है।

गौरतलब है,  पासिंग आउट परेड में कुल 57 ट्रेनी डीएसपी पास आउट हुए इनमें 22 महिला पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी को घुड़सवारी, आईपीसी एक्ट, तैराकी समेत अन्य कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *