[ad_1]

बैठक करते पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अचानक समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस की भी जांच की। इसके बाद जो मामले सामने आए वह चौंकाने वाले थी। कर्मियों की उपस्थिति का आंकड़ा देखकर कर्मी भी हैरान रह गए। इसके बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने फौरन शोकॉज नोटिस जारी कर दिया। कहा कि समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
301 कर्मियों में से 81 कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस की भी जांच की।कुल 301 कर्मियों में से 81 कर्मी 10:40 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
नियम का पालन नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी
इधर, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारी अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें। लगातार इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करवाएं। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम का पालन नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link