Bihar: प्रेमिका के लिए पत्नी को दवा में दिया जहर, बाबा से कराई झाड़-फूंक; तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गया…मौत

[ad_1]

Darbhanga: Poison given to wife in medicine for girlfriend, died during treatment in hospital

बिरौल थाना, दरभंगा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के रत्तीरही गांव निवासी राम बाबू साहू ने अपनी प्रेमिका के प्रेम जाल में फंसकर अपनी पत्नी रिंकू देवी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। इस दौरान दोनों के दो बेटे और एक बेटी भी हैं। बिरौल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

जानकारी के अनुसार, पति रामबाबू साहू ने अपनी पत्नी को दवा के खिलाने के बहाने जहर खिला दिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो गांव के एक ओझा से झाड़-फूंक कराने लगा। झाड़ फूंक के दौरान जब विवाहिता बेहोश हो गई तो उसे एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गया। जहां से डीएमसीएच में इमरजेंसी वार्ड के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

मृतका रिंकू देवी के भाई के प्रकाश साहू ने बताया कि उसके बहनोई रामबाबू ने बताया कि रिंकू ने जहर खा लिया है। आनन-फानन वे लोग भागकर डीएमसीएच पहुंचे, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। उसने कहा कि गांव की एक लड़की से रामबाबू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कुछ अरसे से पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। रिंकू देवी को बुखार लगा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर पति रामबाबू ने एक दवाई रिंकू को खिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।

 

प्रकाश साहू ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के चक्कर में बहनोई ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि बहनोई रामबाबू ऑटो चलाकर जिविका चलाता है। कुछ दिनों से उसका प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा है। इसका विरोध रिंकू करती थी, जिसके कारण लगातार दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। इसी कारण ने उसने रिंकू को दवा के नाम पर जहर की गोली खिला दी। फिर इलाज में देरी करने के लिए ओझा से झाड़ फूंक कराने लगा। उन्होंने बताया कि रिंकू की शादी 10 वर्ष पूर्व धूमधाम से हुई थी और वह अपने पीछे नौ और सात वर्ष के दो बेटे तथा छह साल की एक बेटी छोड़ गई है।

 

इस मामले को लेकर बेंता ओपी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले किया गया है। प्राथमिकी के बयान दर्ज कर बिरौल थाना भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *