[ad_1]

मनीगाछी थाना, दरभंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा के मनीगाछी थाना पुलिस ने ईंट भट्ठा मैनेजर की मौत हो जाने के बाद उसकी प्रेमिका को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमिका के घर से मृतक का गमछा, चप्पल और उसकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया है। दरअसल, भंडारिसम पंचायत के चकवसावन गांव में एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने के बाद ईंट भट्ठा मैनेजर सुमन कुमार उर्फ संतोष कुमार यादव को जमकर पीटा गया था। उसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक सुमन कुमार के भाई के आवेदन पर प्रेमिका मुन्नी देवी और उसके परिवार के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने महिला की निशानदेही पर मृतक के टूटे मोबाइल और सिम को अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 30 मार्च रात प्रेमिका के साथ संदेहास्पद स्थिति में पकड़े जाने पर महिला के परिजनों ने ईंट भट्ठा मैनेजर सुमन की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जबकि सुमन के परिजनों ने उसे अधमरी अवस्था में 31 मार्च को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान गत एक अप्रैल को उसकी मौत हो गई। मृतक सुमन कुमार बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढ़ियाम गांव का निवासी था। लेकिन वर्षों से वह अपने ननिहाल में रहकर अपने मामा आशीष यादव का कारोबार देखता था।
मृतक के भाई अशोक यादव के आवेदन पर मनीगाछी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में प्रेमिका मुन्नी देवी और उसके अन्य पारिवारिक सदस्यों को नामजद किया गया है। मनीगाछी थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में महिला ने इस घटना में संलिप्तता स्वीकारी है। कड़ाई से पूछताछ पर उससे मिली जानकारी पर मनीगाछी पुलिस ने प्रेमिका के घर में रखे ट्रंक से मृतक सुमन कुमार यादव का गमछा, रैक से चप्पल और उसी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। युवक के साथ बेरहमी से की गई मारपीट के बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया था। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड खंगालने में लगी है।
मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मोबाइल और सिम अलग-अलग जगहों से बरामद किया है। अब कॉल डिटेल्स के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। इसकी वास्तविकता के लिए तकनीकी सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी, ओर अवैध संबंध में ईंट-भट्ठा मैनेजर की हत्या मामले में महिला के साथ शामिल अन्य लोगों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का मानना है कि शारीरिक रूप से मजबूत सुमन को पीटकर अधमरा कर घटनास्थल से दूर ले जाना अकेली महिला के बस की बात नहीं है। इसलिए महिला के मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला पति से अनबन के बाद अपने मायके में ही रहती है। घटना को लेकर प्राथमिकी में रामनाथ झा, प्रेम झा और उमाकांत झा को अभियुक्त बनाया गया है।
[ad_2]
Source link