[ad_1]

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते दो युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के भोजपुर से एक शादी समारोह के दौरान नर्तकी के सामने पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, बैकग्राउंड में रंगदारी से जुड़ा गाना बज रहा है, जिस पर नर्तकी डांस कर रही है। वहीं, दो युवक कुर्सी पर बैठे बिना कानून के डर के दनादन फायरिंग करते जा रहे हैं।
वहीं, नर्तकियों के डांस पर भरी महफिल में दो युवकों द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर रोहित और लवकुश के खिलाफ जगदीशपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस घटना की वास्तविकता और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कवरा में एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। नामजद आरोपियों में रोहित कुमार थाना क्षेत्र के कवरा गांव का निवासी है, जबकि लवकुश कुमार दूसरे गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दोनों युवक तकरीबन 20 से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की जा रही है। जहां आधा फुट से कम दूरी पर कई सारे लोग बैठे हैं। साथ में वहां नर्तकियां भी डांस कर रही हैं।
गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग की वजह से आए दिन जानें जाती हैं, जिसकी वजह से पुलिस की तरफ से सख्त चेतावनी है कि शादी और किसी प्रोग्राम में हथियार प्रदर्शन नहीं करना है और न ही हर्ष फायरिंग करना है। इसके बावजूद जिले के विभिन्न जगहों से इस तरह के वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। आजकल यह वीडियो लोगों के स्टेटस और पोस्ट में खूब शेयर किए जा रहे हैं।
इस मामले को लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पिस्तौल लहराते वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ने आगे बताया कि पहले ही सभी थानाध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है कि शादी समारोह या अन्य किसी भी पार्टी में हर्ष फायरिंग और हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। ऐसा पाए जाने पर उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर उनका हथियार लाइसेंसी है तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। हथियारों का प्रदर्शन या हर्ष फायरिंग किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[ad_2]
Source link