[ad_1]

अस्पताल में भर्ती दोनों घायल भाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में रास्ते के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे बचाने गए एक और भाई पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, घायल अवस्था में दोनों भाइयों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रचियाही सैदपुर गांव की है। घायल दोनों भाइयों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रचियाही सैदपुर गांव निवासी अवधेश राय और राम सोगरात राय के रूप में की गई है।
घायल अवधेश राय ने बताया कि बीती रात अपने घर के सामने गाड़ी पर प्याज लाद रहे थे। इसी दौरान बड़े भाई राम पदारथ राय गाली-गलौज और मारपीट करने लगे और कहने लगे कि यह जमीन और यह रास्ता तुम्हारा है। जब इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर गोली चलाना शुरु कर दिया। गोली चलते देख भागने लगे तो पीछे से एक गोली मार दी, जिससे गोली एक हाथ में लग गई। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर जब बचाने के लिए राम सोगरात राय आए तो उसे भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोलीबारी की इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उसके बाद दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए आनन-फानन में उस जगह से उठाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलने के बाद बछबाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
[ad_2]
Source link