Bihar: बदमाशों ने दुकानदार को अगवा कर पहले पीटा, फिर आधे-अधूरे बाल-मूंछ छीले; कार भी तोड़ी, वजह चौंकाने वाली

[ad_1]

Samastipur: miscreants first kidnapped shopkeeper and beat him, then peeled off half of his hair and moustache

पीड़ित दुकानदार गुलशन कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल दो पंचायत के राजघाट चौक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक दुकानदार को अगवा कर पहले उसकी पिटाई की और वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित दुकानदार के सिर, भौंह और मूंछ को आधा-अधूरा छील दिया। जब दुकानदार बेहोश हो गया तो उसे सड़क किनारे छोड़ दिया। बाद में परिवार के लोगों ने उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के पीछे रंगदारी और दुकानदार द्वारा लव मैरिज किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। सिंधिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार का कहना है कि पीड़ित द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस जानकारी पर अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, दुकानदार की पहचान कुंडल गांव निवासी गुलशन सिंह के रूप में पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम गुलशन सिंह कुशेश्वरस्थान से राजघाट स्थित अपने जनरल स्टोर की दुकान पर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वह राजघाट पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए चार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में अगवा कर लिया। किसी सुनसान जगह पर गाछी में ले गए। जहां पहले उनके साथ मारपीट की गई। फिर बदमाशों ने उनके सिर को मुड़वा दिया और भौंह तथा मूंछ भी आधी छील डाली। इस दौरान जब वह बेहोश हो गए तो सड़क किनारे फेंक कर सभी फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए।

 

जानकारी के अनुसार, खोजबीन के दौरान ही कुछ दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर गुलशन को उन्होंने अधमरे अवस्था में पाया। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने घायल गुलशन को सिंघिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि परिवार के लोग उसका इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं।

 

‘रंगदारी न देने पर इस घटना को दिया गया अंजाम’

पीड़ित दुकानदार गुलशन ने बताया कि इस इलाके के ही छोटू, कार्तिक, रोशन समेत करीब छह लोगों ने अगवा कर उनकी बेरहमी से पिटाई की। उनकी कार को रॉड से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान बदमाशों ने रंगदारी की भी मांग की।

 

लव मैरिज करने का पेंच भी आया सामने

उधर, लोगों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पूर्व दुकानदार द्वारा हसनपुर के सीमावर्ती कुंडल से सटे एक गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था। इस कारण इलाके के लोग दुकानदार से काफी नाराज चल रहे थे। कहा जा रहा है कि इस अदावत को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

 

वहीं, सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घायल दुकानदार अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। इलाज बाद उनका बयान लिया जाएगा। इसके साथ ही लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार का इलाज दरभंगा में चल रहा है। घटना को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है। पूरे मामले पर पुलिस अभी अपने स्तर से जांच कर रही है। दुकानदार का आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *