Bihar: बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए दो लाख; बेटी की शादी के लिए मां ने बैंक से निकाले थे रुपये

[ad_1]

Miscreants stole two lakhs by breaking trunk of bike in Muzaffarpur

घर के बाहर खड़ी डिक्की टूटी बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग के बदमाश बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। यह घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर इलाके में घटी। चोरी का पता चलने पर पीड़ित महिला कृष्णा देवी बेहोश हो गई। वह बार-बार एक ही बात बोल रही थीं कि कोई तो वापस दिलवा दो पैसे, बेटी की शादी करनी है।

पीड़िता के रोने से मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। पीड़ित महिला और उसके बेटे सोनू से घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 23 जून को है। शादी में खर्च था। इसके लिए वह अपने बेटे के साथ कल्याणी स्थित एसबीआई बैंक शाखा में गई थी। वहां उन्होंने दो लाख रुपये निकाले थे। रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिए। वहां से बेटे के साथ घर पहुंचे। घर के बाहर बाइक खड़ी थी। गली में कोई नहीं था। बेटे ने कहा कि तुम पहले घर में जाओ। हम पैसे ले लेते हैं। वह बाइक से उतरकर बेटे के साथ अंदर गई। जब बेटा वापस आया तो डिक्की टूटी हुई थी। उसमें रखा पैसा गायब था। जबकि, बेटे ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। बहन की शादी होने वाली है। दरभंगा से बरात आनी है। लेकिन, इससे पहले ही बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया है। इसमें दो संदिग्ध बाइक से भागते नजर आए हैं। उन्हें चिह्नित करने की कवायद की जा रही है। फिलहाल, महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *