[ad_1]

                        खोज में जुटी SDRF की टीम
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
पटना में रविवार को बरखी के मौके पर गंगा नहाने गए एक ही परिवार के चार युवकों की डूब गए। घटना दीघा घाट की है। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश में जुट गई।
सभी हैं एक ही परिवार के
सभी 20 वर्ष से 22 वर्ष के बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी युवक एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आननफानन में लोगों ने इसकी सूचना दीघा थाने को दी।
बरखी के मौके पर गये थे स्नान करने
घटना की जानकारी देते हुए दिखा थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पटना के नौबतपुर से चार लड़के बरखी के मौके पर गंगा स्नान करने दीघा घाट गये थे। नहाने के क्रम में जैसे ही वेलोग गंगा नदी में नहाने उतरे, अचानक गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे पटना के दीघा घाट उन्हें डूबता देख अन्य लडकों ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें चारों तेज बहाव में बह गए। घाट पर के कुछ लोगों ने हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
शव की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत गंगा नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
[ad_2]
Source link