[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बिहार के बेतिया में एक बस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना बगहा पुलिस जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 727 के मुख्य पथ के अग्रवाल वाटिका के पास की है। वहीं, मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा (40) के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति कि पहचान भानू चौधरी (50) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बजार करने के लिए बगहा जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही राणा नामक बस ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज बेतिया में चल रहा है। वहीं, मौके का फायदा उठाकर बस चालक फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल युवक सड़क पर लगातार 20 मिनट तक तड़पता रहा। लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। अधिकतर लोग अपने-अपने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने के चक्कर में पड़े थे। लेकिन किसी ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ले गई।
इधर, थानाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। वहीं, एक घायल युवक का इलाज बेतिया में चल रहा है।
[ad_2]
Source link