Bihar: बाइक सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर की हत्या; गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

[ad_1]

Three fearless bike borne miscreants shot dead a young man in broad daylight in Madhepura

हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करते गुस्साए स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक युवक हथियोंधा वार्ड नंबर एक का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मो. हारून के बेटे मो. आजाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाश मो. आजाद को गांधी चौक और सुभाष चौक के बीच हाई स्कूल के पास गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने बिहारीगंज बाजार में सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी है।

वहीं, घटना की सूचना पर उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से शांति की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, मो. आजाद पिकअप चालक था। घटना के वक्त वह पिकअप लेकर स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आए तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

इस मौके पर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *