Bihar: बाल्टी में गंदगी भरकर महिला को पिलाते हुए वीडियो वायरल; क्यों कर रही भीड़ ऐसा, जानना NHRC के लिए जरूरी

[ad_1]

Bihar News: Video of crowd filling a bucket with dirt and making a woman drink it goes viral in Madhubani

महिला को डायन बता जबरन उसे मैला पिलाती भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधुबनी से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को डायन बताकर मैला पिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो सामने आने के बाद 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी करने का एसपी ने आदेश दिया है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज में बीते मंगलवार को हुई बताई जा रही है। लेकिन वीडियो वायरल गुरुवार को हुआ।

डायन बता कर पीटा, फिर तोड़ी मानवता की हद

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला हीरा देवी (50) ने नगर थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है। उसके बाद एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। पीड़िता ने थाने में दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि मंगलवार की सुबह गांव के ही योगी साह और उसके बेटे सहित अन्य लोग उसे डायन बता कर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। फिर पंचायत बुलाने की बात कही गई।

जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उसे जबरन पड़कर गाली-गलौज करते हुए एक तालाब की ओर ले गए। जहां पहले मारपीट की और फिर जमीन पर लिटा कर उन लोगों ने मारपीट कर उसे जबरन बाल्टी से मैला पिलाया। वहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए अन्य सदस्य आए, जिनके साथ भी गलत व्यवहार किया गया। लोगों ने बचाव कर मामला शांत कराया। उसके बाद परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

एसपी ने दिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

मामले में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मारपीट और मैला पिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया से मिला है। इसमें देखा गया है कि दो से तीन लोगों के द्वारा महिला को जबरन मैला पिलाया जा रहा है। इस वीडियो में जो भी नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। वहीं, नगर थाना अध्यक्ष राजा तुरंत कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *