[ad_1]

पुलिस भी परेशान है अपनी महिला सिपाही के इस केस को लेकर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले की एक महिला सिपाही को अपने किराये के घर में अपने गांव की लड़की को आश्रय देना महंगा पड़ गया। मौका देखते ही महिला सिपाही के पति को साथ लेकर शिक्षिका फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब पति का कोई सुराग नहीं मिला तब महिला सिपाही ने थाना में मामला दर्ज करवाया। आवेदन मिलते ही लहेरियासराय थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
क्या लिखा है आवेदन में
महिला सिपाही ने लिखित आवेदन में कहा है कि वह अपने पति और दो वर्ष की पुत्री के साथ सैदनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहती थी। सब-कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच यूपी के वाराणसी जिला स्थित उसके गांव की एक लड़की शिक्षक की नौकरी के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद दरभंगा शहर के एमएल एकेडमी स्कूल में उसकी काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के बाद वह एक मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक ज्वाइन किया। गांव की लड़की होने के नाते उक्त लड़की को महिला पुलिस अपने घर में रहने के लिए जगह दे दी। महिला सिपाही ने कहा कि एक माह तक लड़की उसके घर में रही और अचानक एक दिन चली गई। इसके बाद उसके पति भी गायब हो गए। फोन करने पर पति ने बताया कि अब वह उसी लड़की के साथ जिंदगी बिताएंगे तुम जितना जल्दी हो सके तलाक दे दो। सिपाही का आरोप है कि शिक्षिका और उसके पिता उसे धमकी दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह अपने दो वर्ष की पुत्री के साथ भटकने को विबस है।
[ad_2]
Source link