Bihar: बुआ-भतीजे का रिश्ता ताक पर रख की शादी; नाराज परिजनों ने लड़की पर लगाई पाबंदी, फिर प्रेमी ने किया यह…

[ad_1]

Munger: Marriage bypassing aunt-nephew relationship; Angry family members imprisoned girl in house

प्रेमी युगल ने थाने में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दोबारा शादी कर ली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रामबिहारीपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले पप्पू तांती के बेटे रोहित कुमार (23) को पड़ोस में रहने वाली और रिश्ते में बुआ लगने वाली उषा कुमारी से प्यार हो गया। पिछले तीन साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों ने बुआ-भतीजे के रिश्ते को ताक पर रख एक दूसरे के साथ जीने-मरने का फैसला ले लिया। लेकिन लड़की के घरवालों ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी। उसके बाद प्रेमी ने से मदद मांगी, जिसके बाद नाटकीय तरीके से सबकुछ ठीक हो गया।

शादी की बात से नाराज हुए लड़की वाले

दरअसल, प्रेमी युगल (रोहित और उषा) ने तीन नवंबर को भागलपुर कोर्ट में जाकर शादी कर थी और फिर दोनों घर वापस आ गए। वहीं, जब लड़की के परिजनों को शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया और लड़की के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। वहीं, प्रेमी से पति बना रोहित अपनी पत्नी को ले जाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा। लेकिन कोई सफलता उसे हाथ नहीं लगी। फिर रोहित ने घटना की जानकारी हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी।

मायकेवालों ने लड़की पर लगाई पाबंदियां

उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाकर फैसला लेने को कहा। इसके बाद लड़की ने थानाध्यक्ष से कुछ समय मांगा और अपने मां के घर वापस आ गई। मायके आने के बाद लड़की ने परिजनों से रोहित के साथ रहने की जिद ठान ली, उसके पिता ने इस बात का विरोध किया। इसके बाद लड़की ने किसी तरह अपने पति रोहित को फोन कर घर से नहीं जाने देने की बात कही।

पुलिस ने फिर करवाई शादी

इसके बाद पति रोहित ने फिर पुलिस अधिकारी से अपनी पत्नी को लाने की गुहार लगाई। फिर थानाध्यक्ष ने लड़की को थाने बुलवाया और उससे पूछताछ करने पर लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। उसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर थाना परिसर में दोनों की शादी करवा दी।

‘हम शादी करके खुश हैं’

प्रेमी रोहित ने कहा कि हम पिछले तीन साल से एक दूसरे से प्यार करते थे और तीन नवंबर को भागलपुर में कोर्ट मैरेज भी कर ली है। हम लोग जब शादी करने के बाद जा रहे थे तो ससुराल वाले धोखे से बुलाकर मेरी पत्नी को लेकर चले गए और आने नहीं दे रहे थे। फिर हमने थाने में मदद के लिए गुहार लगाई तो आज मेरी पत्नी मुझे मिल गई। बताया जा रहा है कि लड़की रिश्ते में बुआ लगती है। इस वजह से ये लोग विरोध कर रहे थे। हम लोग शादी करके खुश हैं। वहीं, उषा ने भी रोहित के रहने की इच्छा जताई और कहा कि इसके साथ हम खुशी से रहेंगे।

‘अब कोई दिक्कत नहीं है, सब खुश हैं’

वहीं, हवेली खड़गपुर थाने के सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि रामबिहारीपुर के रोहित और उषा कुमारी दोनों एक ही गांव के हैं और पूर्व में दोनों कोर्ट मैरेज कर चुके हैं। शादी के बाद उषा कुमारी अपने मायके में थी और इनके माता-पिता इन्हें विदा नहीं कर रहे थे तो रोहित कुमार ने इससे संबंधित आवेदन थाना में दिया था। उसके बाद पुलिस की ओर से आवेदन के आधार पर थाने में लड़की को बुलाया गया। उषा के कहने पर रोहित कुमार को लड़की सौंपा गया और शादी से ये दोनों खुश हैं। विगत तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग होने की बात दोनों बता रहे हैं। रिश्ते में लड़की बुआ लगती है जिस कारण से परिजन कुछ नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है, सभी खुश हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *