Bihar: बेगूसराय मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की हुई मौत; अचानक तबीयत बिगड़ने पर ले जाया गया था अस्पताल

[ad_1]

An undertrial prisoner of Begusarai Mandal Jail died in Sadar Hospital

बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे मृत कैदी के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय के मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की बुधवार की अहले सुबह अचानक मौत हो गई। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया। मृतक कैदी की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी नलेश सिंह के बेटे अभिनव कुमार के रूप में की गई है। अभिनव कुमार हत्या के एक मामले में अगस्त 2022 से ही मंडल कारा जेल बेगूसराय में बंद था।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अभिनव कुमार की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी। उसके बाद मंडल कारा प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। बताया जा रहा है कि अगस्त 2022 में ही मंसूरचक थाना पुलिस ने पूर्व में हुई एक हत्या के मामले में अभिनव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, अब जेल प्रशासन कैदी के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गया है। वहीं, जेल प्रशासन द्वारा काफी संख्या में सदर अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने बताया कि हत्या के मामले में कैदी को अगस्त 2022 में ही जेल में बंद किया गया था। आज सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा उस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *