Bihar: बेगूसराय में अज्ञात वाहन के कुचलने से महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की, पुलिस से भी भिड़े

[ad_1]

Begusarai: Woman dies after being crushed by unknown vehicle; Angry people blocked road, clashed with police

एनएच 31 पर हंगामा करते हादसे से गुस्साए लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। फिर जमकर विरोध-प्रदर्शन और हो हंगामा किया। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर के पास का है।

जानकारी के मुताबिक, महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया और एनएच 31 को जाम कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया।

उसके बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और जमकर बवाल किया। वहीं, पुलिस ने किसी तरह घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *