[ad_1]

पूजा स्थल में तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में असामाजिक तत्वों द्वारा एक पूजा स्थल को चापाकल के हत्थे से तोड़कर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस घटना की खबर मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस लोगों को लाख समझाते-बुझाते रही। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने आरोपी की दुकान में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित एनएच 31 के पास का है। वहीं, एनएच 31 जाम रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में धुत होकर एक युवक ने शिव मंदिर में प्रवेश किया और वहां पर चापाकल के हत्थे से पूजा स्थल में तोड़-फोड़ कर दी। इसी से नाराज होकर स्थानीय लोग एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें जो दोषी है, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस जब तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक एनएच 31 को जाम रखेंगे। फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की हकीकत जानने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link