Bihar: बेगूसराय में एक युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के ही एक शख्स पर जान लेने का आरोप; जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

A young man shot dead in Begusarai, family members accused a person of killing him from same village

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खोदाबांदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत की है। मृतक की पहचान बरियारपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर महतो के बेटे प्रहलाद कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही गुड्डू कुमार नामक व्यक्ति ने पहले फोन कर उसे बुलाया और फिर उसे गोली मार दी। घटनास्थल से चार खोखे भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल खोदाबांदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रहलाद कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर प्रहलाद कुमार की हत्या क्यों की गई है।

 

वहीं, इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पहले आज सुबह अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि मृतक भी अपराधी किस्म का व्यक्ति था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *