[ad_1]

शव लेने पोस्टमार्टम घर पहुंचे मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निराला नगर वार्ड नंबर 21 निवासी रामलाला शाह के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि रामलाला शाह गुंजा बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। वह नए साल के अवसर पर घर से देर शाम घूमने के लिए निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका। जब सोशल मीडिया पर इनका फोटो जारी हुआ, तब जाकर इसकी पहचान हो सकी। परिजनों ने बताया कि रामलाला शाह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन उनकी किसने और क्यों हत्या की है, कुछ समझ में नहीं आ पा रहा है।
वहीं, नगर थाना पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा कि हत्या है या कुछ और। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link