[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में पूजा स्थल क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुख्य आरोपी जावेद को बीती रात रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नौनपुर गांव से गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी जावेद पर मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है कि किस हालत में उसने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि गुस्साई भीड़ द्वारा हंगामा और वहां पर स्थानीय दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को चिह्नित कर मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दौ सौ अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर के पास आरोपी जावेद के द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने एनएच 31 को जाम कर घंटों तक हंगामा किया और वहां पर स्थित दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में जब पुलिस ने मौके पर हालात को काबू करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था। उसके बाद पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 30 लोगों को चिह्नित किया, जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने यह भी कहा कि जो 12 व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं। वह वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुए हैं और जो इसमें शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल वहां पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।
दरअसल, लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास एक पूजा स्थल में आरोपी जावेद ने तोड़फोड़ की थी। वहीं, मंदिर में तोड़फोड़ होने के बाद काफी बवाल मचा था। वहां पर मौजूद दर्जन भर दुकानों को भी लोगों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया था। वहीं, लाठीचार्ज देखकर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था।
[ad_2]
Source link