[ad_1]

गोली लगने से घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान एम्बुलेंस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर गुरुवार की देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह पूरी घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में हुई। जख्मी युवक की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड दो निवासी मणिभूषण महतो के बेटे धीरज कुमार (18) के रूप में की गई।
जानकारी के मुताबिक, सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने जख्मी धीरज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया।
जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी नीरज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच-पड़ताल करने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी ले लिया है।
[ad_2]
Source link