Bihar: बेतिया में आग लगने से लाखों का नुकसान, 50 हजार की नकदी जली; मकान मालिक का रो-रो कर बुरा हाल

[ad_1]

Bihar: Loss worth lakhs due to fire in Bettiah, cash worth Rs 50 thousand burnt

आग से पूरी तरह जला हुआ घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेतिया के मैनाटाड़ प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के चक्रसन गांव में आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान हो गया। इस घटना में घर में रखी 50 हजार रुपये की नगदी जलकर राख हो गई। वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

जानकारी के अनुसार, चक्रसन निवासी सहरबानी खातून के घर में शनिवार की अहले सुबह आग लग गई। घटना के समय लोग सोए हुए थे। इससे आग की लपटों पर किसी की नजर नहीं पड़ी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे घर में रखा अनाज, बर्तन सहित जरूरी सामान सब कुछ स्वाहा हो गया। वहीं, संयोग अच्छा रहा कि गैस सिलेंडर के चपेट में आने के बावजूद भी किसी दूसरे घर में आग नहीं फैली। इसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

 

बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में सहरबानी खातून ने अपने पक्के घर के निर्माण के लिए संदूक में पचास हजार रुपये रखे थे। वह रुपया भी जलकर भी स्वाहा हो गए। आग लगने की घटना से सहरबानी खातून पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, समाजसेवी सद्दाम आलम ने अंचल प्रशासन से राहत की मांग की है। इधर, सीओ आशीष आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *