Bihar: बेतिया में नदी के पानी के दबाव से मुख्य पथ का एप्रोच पथ हुआ ध्वस्त; आठ गांवों की 25 हजार आबादी प्रभावित

[ad_1]

Approach road of main road collapsed due to pressure of river water in Bettiah

बाढ़ के पानी से ध्वस्त हुआ अप्रोच पथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेतिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफनाने लगी हैं। नदी के पानी के दबाव से मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त हो गया है, जिससे आठ गांवों की 25 हजार आबादी प्रभावित हो गई है। मामला जिले के मैनाटांड़ प्रखंड के पचरौता से जिगना होते हुए मानपुर जाने वाली मुख्य पथ का है।

जानकारी के अनुसार, बेतिया जिले में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। इसी कड़ी में बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मानपुर से सटकर बहने वाली बिरहा नदी में उफान के बाद पानी ने शनिवार की रात गांव की तरफ रुख अख्तियार कर लिया। इस वजह से बिरहा नदी के पानी के दबाव के बाद पचरौता से जिगना होते हुए मानपुर जाने वाले मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त हो गया है। ग्रामीण रविवार के सुबह देखते ही भौचक्के रह गए। खाने-पीने की सामग्री खरीदने के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। जो ग्रामीणों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है।

ग्रामीण जयकिशोर सुब्बा, अशोक सुब्बा, जनार्दन सुब्बा, मनोज यादव, झापस साह, राकेश महतो, नूरआलम मियां और मुन्नी मियां ने बताया कि मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त होने से आठ गांवों की 25 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है। एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से खाने-पीने की सामग्री खरीदने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि अप्रोच पथ ध्वस्त होने की जानकारी है। इस संबंध में जिले को प्रतिवेदन किया गया है। ताकि आवागमन बहाल किया जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *