Bihar: बैंक से ऋण लेकर 46 लाख की ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार; दो बार पहले भी खा चुका है जेल की हवा

[ad_1]

Accused arrested in fraud case of Rs 46 lakh in name of mortgage plot by taking loan from bank in Darbhanga

आरोपी रमीज साबरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव स्थित भूखंड को एक शख्स ने बैंक में मॉर्गेज कर 43 लाख रुपये ऋण लिया था। फिर उसने उसी जमीन को फर्जीवाड़ा कर 46 लाख रुपये में पटना के डॉक्टर को बेच दिया। इस धोखाधड़ी के मामले में सिमरी थाना पुलिस ने मनिकौली चकदरगाह निवासी आरोपी रमीज साबरी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जमीन की कीमत और बाउंड्री वॉल तथा कमरे का निर्माण कराने को लेकर कुल 46 लाख रुपये की ठगी की है। दरअसल, इस मामले को लेकर सीवान भगवानपुर थानाक्षेत्र के बड़का गांव निवासी डॉ. एजाज अहमद ने सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक, प्राथमिकी में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के चकदरगाह निवासी मो. साबिर और उसके दोनों बेटे रमीज साबरी तथा अरशद साबरी को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपी रमीज साबरी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि रमीज साबरी इससे पहले भूमि विवाद में फायरिंग करने और रुपये की ठगी के आरोप में दो बार जेल जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में अब तक 13 मामले दर्ज हैं।

ये है ठगी की पूरी कहानी

इधर, शुक्रवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि पटना में उनका अस्पताल है। 23 अगस्त 2022 को भराठी मौजा में उन्होंने दो कट्ठा जमीन मो. साबिर और अरशद साबरी से निबंधित केबाला के माध्यम से खरीदी थी। बाद में पता चला कि जो जमीन उनको दिखाई गई थी उसके बदले आरोपी ने दूसरी जमीन को निबंधित केबाला के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर उन्हें बेच दी है। जबकि उक्त जमीन पर पीएनबी बैंक से 42 लाख 61 हजार 704 रुपये का लोन 2017 में लिया गया था। उक्त भूखंड पर बैंक के अधिकारी ने उसका नोटिस भी चस्पा किया है। जबकि जमीन को बेचते समय उक्त आरोपियों ने भूखंड को निर्विवाद बताया था। जमीन की तय कीमत 16 लाख रुपये आरोपियों को भुगतान के बाद निबंधन कराने में एक लाख 63 हजार रुपये खर्च हुआ था। उक्त जमीन पर चारदीवारी और मिट्टी भराई कार्य के लिए आरोपियों ने 30 लाख रुपये अलग से लेकर कुल 46 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस वजह से उनका निबंधन शुल्क बेकार चला गया। इस बीच वह रुपये लौटाने के लिए बार-बार आरोपियों से गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपी टालमटोल कर तरह-तरह की धमकी देते रहे।

प्राथमिकी के मुताबिक, 16 अक्टूबर को पीड़ित आरोपी के घर चकदरगाह पहुंचा तो रमीज साबरी ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में उसने कहा कि पटना चलो, वहीं आकर आपके रुपये वापस देते हैं। उसके बाद पीड़ित पटना वापस चला गया। उसके बाद रमीज साबरी पटना पहुंचा और उसने कहा कि मेरा आदमी सीवान में है, आपका पैसा वहीं मिलेगा। चिकित्सक जब सीवान पहुंचा तो रमीज साबरी उनसे मिलने नहीं आया। अगले दिन रमीज के घरवालों ने डॉक्टर को कॉल कर कहा कि मेरा बेटा सीवान गया, लेकिन अब तक नहीं लौटा है। तुम लोगों को  झूठा मुकदमा में फंसा देंगे। मामले की गंभीरता को देखकर चिकित्सक ने सिमरी पुलिस को घटना से अवगत कराने के बाद तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने बताया कि रमीज साबरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। केस की जांच-पड़ताल एसआई कंचन कुमारी को सौंपकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *